¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | मलिष्का का घिनौना प्लान – लक्ष्मी के बच्चे पर खतरा! | 02 April | Zee TV

2025-04-02 79 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में बड़ा धमाका! ऋषि और लक्ष्मी एक-दूसरे के करीब आते हैं, जिससे मलिष्का को जलन होती है। गुस्से में वह शनाया को बताती है कि लक्ष्मी कभी इस घर को नहीं छोड़ेगी। लेकिन फिर, एक खौफनाक साजिश रचते हुए, मलिष्का लक्ष्मी के गर्भपात की योजना बनाती है! शनाया उसके साथ मिलकर एक खतरनाक चाल चलती है, और एक जोकर के वेश में व्यक्ति लक्ष्मी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। क्या ऋषि समय रहते लक्ष्मी और अपने होने वाले बच्चे को बचा पाएगा?